मुरादाबाद: नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार करने वालों को 7 दिन के अंदर हो फांसी। (हिलाल अकबर की रिपोर्ट)
मुरादाबाद/बिलारी। भारतीय सोशलिस्ट मंच के जिलाध्यक्ष मोहम्मद जीशान पाशा एडवोकेट के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। इससे पहले नगर के शाहबाद रोड स्थित बीएचपी मेमोरियल इंटर कॉलेज से मंच के सभी पदाधिकारियों ने कुछ मासूम छात्राओं के साथ एक संक्षिप्त जुलूस का आकार लेकर उप जिलाधिकारी कार्यालय तक हाथों में तख्ती लिए जिन पर मासूम बच्चियों को न्याय दिलाने के संबंध में नारे लिखे हुए थे और उन नारों को बुलंद आवाज से पढ़ते हुए जा रहे थे। ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि देश में कई दिल दहलाने वाली घटनाएं मासूम बच्चियों के साथ घटित हुई हैं। जिस की निंदा जितनी की जाए कम ही कम है। जिनमें दिल दहलाने वाली घटनाएं है कठुआ, उन्नाव, एटा, अमेठी, सासाराम में हुई हैं। इन घटनाओं ने देश के सभी लोगों को हिलाकर रख दिया है और देश की बेटी डर की वजह से घरों से निकलने में डर रही हैं और छात्राओं में दहशत का माहौल है। जिसकी वजह से विद्यालय जाना भी छोड़ दिया है। देश भर में घटनाओं से रोष व्याप्त है। बलात्कारियों एवं उनके सहयोगियों के लिए देश में ऐसा कानून बनाया जाए जिससे उन्हें 7 दिन के अंदर फांसी पर चढ़ाया जाए। जिससे ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सके और कानून के प्रति विश्वास बना रहे। ज्ञापन मे शरीफ अहमद खां एडवोकेट, दानिश, मोहम्मद आज़म, फैसल इरफान, शाहिद हुसैन, मुजस्सिम अली, शाहरुख अली, मोहम्मद शाहिद, सत्तार हुसैन, मोहम्मद उस्मान, मोहम्मद ताज, मोहम्मद आसिफ रजा, शकील अहमद, अभिषेक वर्मा, देवेश भूषण, भूरे पहलवान, जावेद अली, सलीम, आसिफ सलमानी, सलीम सिद्दीकी, आमिर सिद्दीकी, आसिफ रजा, प्रेमसाय, अर्शी अंसारी, शाकिर सानू, वकार खान प्रधान जी, शान मोहम्मद, मोहम्मद अवेश, मोहम्मद परवेज, नोमान जमाल आदि के हस्ताक्षर थे।