मुरादाबाद: पैसा ना मिलने से पिछड़ रहा बिलारी का विकास। (हिलाल अकबर की रिपोर्ट )
मुरादाबाद/बिलारी। क्षेत्र की आदर्श ग्राम पंचायत मोहम्मद इब्राहिमपुर की बैठक में ग्रामीणों ने सफाई कर्मियों की लापरवाही स्वच्छता शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम करने के बावजूद पंचायत को पुरस्कृत नहीं करना तथा अंत्योदय योजना में चयनित होने के बावजूद विकास कार्य के लिए धनराशि नहीं दिए जाने पर रोष व्यक्त किया बैठक में बीते वित्तीय वर्ष 2017 18 में कराए गए विकास कार्य पर खर्च की गई धनराशि की पुष्टि के साथ ही आगामी वित्तीय वर्ष 2018 19 की कार्य योजना को भी ध्वनिमत से स्वीकृति प्रदान की गई इस अवसर पर गांव में स्थापित बैंकिंग सुविधा की जानकारी दी जाने के अतिरिक्त विभिन्न सामाजिक पेंशन के पात्रों एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का चयन भी सर्वसम्मति से किया गया ग्राम प्रधान अफरोज खान की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में उपस्थित जिला योजना जिला पंचायत सदस्य हाजी मोहम्मद उस्मान एडवोकेट ग्रामीणों से हमेशा की तरह आपसी सहमति के आधार पर गांव को विवाद रहित रखने और शिक्षा स्वास्थ्य एवं विकास की दृष्टि से आगे बढ़ाने में तत्पर रहने के अलावा तमाम कुरीतियों को त्यागने में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। बैठक में बीडीसी सदस्य निर्मला पंचायत सदस्य आरिफ हुसैन राहत जान तौसीफ अहमद मोहम्मद अयूब अब्दुल वाजिद नुसरत जहां मोहम्मद अकरम आदि सहित अनेको मौजूद रहे संचालन रोजगार सेवक सईद पाशा व प्रथमा बैंक प्रतिनिधि कमर हसन ने संयुक्त रूप से किया।