मुरादाबाद: बलात्कारियों को फांसी का जल्द से जल्द हो प्रावधान। (हिलाल अकबर की रिपोर्ट)
मुरादाबाद/बिलारी। नगर के मोहल्ला अंसारियान स्थित इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के कैंप कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मासूम बच्चियों के साथ हो रहे बलात्कार के बाद हत्या की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी का प्रावधान की मांग को लेकर बैठक के बाद संक्षिप्त जुलूस के रुप में एसडीएम कार्यालय पहुंचे सभी मुस्लिम लीग के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन कर जल्द से जल्द बलात्कारियों को फांसी की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम कार्यालय में सौंपा। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के जिला महासचिव फहीम मुशर्रफ ने ज्ञापन देकर कहा है कि कठुआ, उन्नाव आदि शहरों में मासूम बच्चियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उनकी दर्दनाक हत्या कर दी गई। ऐसी घिनौनी हरकत करने वाले बलात्कारियों को जल्द से जल्द फांसी दी जानी चाहिए। जिससे अपराध मुक्त समाज बन सके। ज्ञापन में मुख्य रूप से गुलाम मुस्तफा साबरी, इदरीश साबरी, अरशद मुस्तफा, इकरार हुसैन, शाहनवाज, नाजिम, असलम, अशरफ अली, शमशाद हुसैन, मोहम्मद यासीन, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद फैसल, सानू, मोहम्मद रफी आदि सहित अनेको के हस्ताक्षर थे।