मुरादाबाद: बिलारी के अभिषेक कुमार ने प्रदेश में पाया तीसरा स्थान। (हिलाल अकबर की रिपोर्ट)
मुरादाबाद/बिलारी। उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के परिणाम बिलारी क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के छात्रों ने उत्तर प्रदेश में जिले का नाम रोशन किया है बिहारी के देवेंद्र पाल इंटर कॉलेज के 2 छात्रों ने इंटरमीडिएट और एक हाई स्कूल के छात्र ने टॉप टेन में स्थान पाया है इसी को लेकर सभी क्षेत्रवासियों ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उनके घर पर जाकर बधाई दी बधाई देने वालों में उप जिलाधिकारी रामप्रकाश सिंह जी उनके घर पहुंचकर छात्रों का उत्साहवर्धन कर बधाई दी बिलारी के गांव फत्तेपुर नत्था निवासी अभिषेक कुमार पुत्र रईस पाल सिंह ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 500 में से 461 अंक प्राप्त कर प्रदेश में तीसरा स्थान पाया है बिहारी के गांव मीरापुर माफी निवासी सचिन चौधरी पुत्र योगेंद्र सिंह ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 500 में से 457 अंक प्राप्त कर प्रदेश में सातवें स्थान पाया है इसके अलावा फत्तेपुर नत्था निवासी सचिन यादव पुत्र किशन वीर सिंह यादव ने हाईस्कूल की परीक्षा में 600 में से 560 अंक प्राप्त कर प्रदेश में आठवां स्थान पाया है इन सभी पेपरों का लक्ष्य आगे चलकर बड़ा अधिकारी बनकर देश सेवा करने का है हाई स्कूल के टॉपर सचिन यादव की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है उनके यहां पर विद्युत कनेक्शन भी नहीं है इसके बावजूद मोमबत्ती व लैंप की सहायता से अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने यह मुकाम पाया है। इन सभी टोपरों से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है सभी क्षेत्रवासी सहित अनेक अधिकारी उनके घर उत्साहवर्धन कर बधाई देने पहुंचे।