मुरादाबाद: बिलारी में इलमा अफरोज को सिविल सेवा में अच्छी रैंक आने पर घर पहुंच कर दी बधाई। (हिलाल अकबर की रिपोर्ट)
मुरादाबाद/बिलारी। तहसील क्षेत्र के कुंदरकी नगर पंचायत की रहने वाली इल्मा अफरोज ने सिविल सेवा परीक्षा में 217वीं रैंक हासिल की है। इल्मा की इस कामयाबी के बाद उनके घर में जश्न का माहौल है। जो भी इस खबर को सुन रहा है तो वह उनके घर बधाई देने पहुंच रहा है। इसी को लेकर शनिवार को एसडीएम बिलारी रामप्रकाश सिंह ने भी इल्मा अफरोज के घर पहुंचकर गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी। इस खुशी के माहौल में इलमा अफरोज की खुशी 4 गुना हो गई। कुंदरकी में प्रशासनिक अधिकारी का जन्म होने से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।