मुरादाबाद: बिलारी ब्लॉक में आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में किया रोगियों का उपचार। (हिलाल अकबर की रिपोर्ट)
मुरादाबाद/बिलारी। तहसील क्षेत्र के गांव रुस्तम नगर सहसपुर स्थित ब्लॉक परिसर में आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाकर रोगियों का उपचार किया गया। इस दौरान आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख अनोखे लाल यादव और बिलारी चेयरमैन पति चौधरी ऋषि पाल सिंह ने संयुक्त रुप से किया। इस दौरान चिकित्सकों ने 482 रोगियों का उपचार निशुल्क किया उन्होंने होने वाले गंभीर रोग बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। इस मौके पर मुख्य अतिथि इस मौके पर मुख्य अतिथि अनोखेलाल ने बोलते हुए कहा कि सरकार चिकित्सा शिविरों के माध्यम से अनेक रोगियों का उपचार करा रही है और सभी को अपने प्रति सचेत रहकर गंभीर रोगों का उपचार करना चाहिए। जिससे सभी स्वस्थ रह सके। इस मौके पर मनीषा राना, एडीओ पंचायत राजीव सक्सेना, दिनेश शर्मा, राजेश कुमार शर्मा, परमेश वर्मा, ममता पांडे आदि सहित अनेको मौजूद रहे।