मुरादाबाद: बिलारी में हुआ लोक कल्याण मेले का आयोजन। (हिलाल अकबर की रिपोर्ट )
मुरादाबाद/बिलारी। नगर के तहसील परिसर में वर्तमान सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार ने सीधा संवाद हेतु दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सुरेश सैनी ने फीता काटकर किया। सोमवार को आयोजित दो दिवसीय लोक कल्याण मेले में सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए। जिसमें सरकार के निर्देश द्वारा जन जन को जागरुक करना है और सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराना है। इस मौके पर लगाए गए सभी स्टालों पर स्टाल प्रतिनिधि अपने अपने विभागों के प्रति जानकारी देते हुए दिखाई दिए। कई स्टॉलो पर जन जागरूकता के लिए मॉडल बनाकर प्रेरित किया गया। लोक कल्याण मेले में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा नेता सुरेश सैनी ने बोलते हुए कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार आमजन के हित में कार्य कर रही है और प्रदेश सरकार को 1 वर्ष पूरा हो गया है इसी को लेकर के आज लोक कल्याण मेले का आयोजन किया गया है जो योजनाएं सरकार चला रही है इन योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना सरकार का मेन उद्देश्य है चैयरमेन पति चौधरी ऋषि पाल सिंह ने भी अपने विचार रखे। वीडियो सुधा आर्य ने बोलते हुए कहा कि पुत्र और पुत्री में समान भाव रखें। उन्हें एक ही दृष्टि से शिक्षा हासिल करने के लिए प्रेरित करें । खुले में शौच न करने के प्रति कहा कि आप सरकार स्वच्छ भारत मिशन के दायरे में अच्छा कार्य कर रही है मेले में आए सभी दर्शकों से आह्वान किया कि वे स्वच्छ भारत मिशन के प्रति अपना सहयोग प्रदान करें ताकि मिशन को सफल बनाया जा सके जिलाधिकारी रामप्रकाश सिंह ने अपनी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अतिथियों के साथ सभी स्टालों का निरीक्षण किया और उन सब से उनके विभागों के प्रति जानकारी ली और जन जन को पूरी जानकारी देने के प्रति सचेत किया। इस दौरान लगे स्टालों में शिक्षा विभाग बाल विकास कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय आपूर्ति विभाग राजस्व विभाग पशुपालन विभाग चिकित्सा विभाग ब्लॉक खंड बिलारी स्वच्छ भारत मिशन विद्युत विभाग विधिक सलाहकार समिति आदि विभागों से संबंधित स्टॉल लगाए गए थे। इस दौरान उप जिलाधिकारी रामप्रकाश सिंह, तहसीलदार राजेश कुमार, वीडीओ सुधा आर्य, रजिस्ट्रार कानूनगो मतलूब हुसैन, पूर्ति निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह, एबीएसए भुवन प्रकाश सिंह, रेणुका शर्मा, भाजपा के नगर अध्यक्ष डॉ विजय शर्मा, चेयरमैन पति चौधरी ऋषि पाल सिंह, भाजपा नेता सुरेश सैनी आदि सहित अनेको मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन चौधरी अजय पाल सिंह एडवोकेट ने किया।