मूसाझाग थाना क्षेत्र में पेड़ पर झूलता मिला युवक का शव। (राजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट)
बदायूँ/दातागंज: मूसाझाग थाना क्षेत्र के ग्राम सैजनी व चिर्रा के वीच मे नीम के पेड़ पर लगभग 11 वजे दोपहर के समय एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को राहगीरों एंव ग्रामीणों ने शव को लटकते देखा और यह सूचना आसपास के सभी गांवो में आग की तरह फैल गयी। इसकी सूचना किसी व्यक्ति ने थाना मूसाझाग पुलिस को दी मूसाझाग एसआई शिवराज सिंह ने मौके पर जाकर देखा तो व्यक्ति नीम के पेड़ की डाल पर पिलासटिक सफेद रंग की रस्सी से लटक रहा था तथा पेड़ के नीचे देशी शराव का खाली एक पौआ व खाने का सामान एंव पानी का एक पाउच पड़ा था ।एसआई शिवराज सिंह ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा तथा उसके कपड़ो की तलाशी ली तो उसके पेन्ट की जेव में एक मोबाइल फोन मिला।जिसमें से नम्वर निकाल कर सम्पर्क किया तो सोनू सक्सेना नाम का लड़का बोला रहा था उससे जानकारी मिली की मृतक उसके पापा है जिनका नाम वीरेन्द्र सक्सेना 55 पुत्र वटेश्वर दयाल सक्सेना मोहल्ला अकरमपुर कोतवाली उन्नाव है।