मृतक भगवान सिंह के परिजनों को आर्थिक मदद के लिए गांव मेवली पहुंचे जितेंद्र यादव। (अकरम मलिक की रिपोर्ट)
बदायूँ: सहसवान विधानसभा के मेवली गांव में 5 दिन पूर्व एक गरीव किसान भगवान सिंह की बिजली का तार टूटने से मृत्यु हो गयी।
पूर्व एमएलसी एंव सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी भाजपा उत्तर प्रदेश जितेंद्र यादव जी ने घटना स्थल का दौरा कर पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की। और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। और एसडीएम से बात कर परिवार को सरकार की तरफ से हर संभव मदद दिलाने को कहा।
ग्रामीणों की शिकायत पर बिजली विभाग के अधिकारियो से बात कर पुरानी और जर्जर हो चुके तारो को बदलने और नए खम्बे और दूसरा ट्रांसफार्मर जल्दी लगवाने को कहा।
इस अवसर पंकज चौधरी रोहित गुप्ता बलवीर चौधरी सतीश यादव बकील साहब अमित गुप्ता सूरजपाल चौधरी सुरेश शर्मा सत्येंद्र राम सिंह अनिल रमेश पार्ट एंव अन्य कार्यकर्त्ता साथ रहे।