राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन हुआ

बदायूँ/उत्तर प्रदेश
बदायूँ : सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया की ओर से ग्राम राजपुर में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का आज सात दिवसीय विशेष शिविर का रविवार को समापन हुआ। इस अवसर पर व्यक्तित्व विकास पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डॉ नरेश चन्द द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। एनएसएस की छात्रा विजनेश एवं मुस्कान ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम एनएसएस के लक्ष्य गीत उठे समाज के लिए उठे-उठे के साथ प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि डॉ नरेश चन्द ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का पूर्ण मंच है। इसके द्वारा छात्र-छात्राओं का चौमुखी विकास होता है। स्वयं सेवक आर्यन सिंह व आलोक पाठक ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के अपने अनुभव छात्र-छात्राओं एवं मुख्य अतिथि के साथ साझा किए।
इसके बाद एनएसएस के छात्रा नीतू द्वारा ” मुझे जन्म दिया तो पालो जी,मुझें नाले में न फेकों बाबू जी” व नेहा उपाध्याय द्वारा “जीवन मे कुछ करना हैं,तो हिम्मत हार कर मत बैठो” प्रस्तुत किया जिस पर जमकर तालियां वजी। अशिक्षा पर कटाक्ष करते हुए छात्राओं द्वारा “अनपढ़ बीबी लघु नाटक प्रस्तुत किया”।सात दिवसीय विशेष शिविर के अंत मे कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार शर्मा ने शिविर की आख्या प्रस्तुत की व सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर शहादत बख्श, नीरज चौहान, विपलब भारती, प्रवीण मिश्रा, परवेज आलम, अश्वनी शर्मा, रूपेंद्र प्रधान, हिमांशी कटिया, सोनम शर्मा, नाजनीन, नेहा शर्मा, नीतू, आर्यन सिंह, हरी शंकर रावल, अतुल शर्मा, ललित सिंह, आदि रहे। संचालन कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार शर्मा ने किया।
चीफ रिपोर्टर मुकेश मिश्रा