रुदायन: आज युवा क्रांतिकारी छात्र संगठन नगर पंचायत रुदायन इकाई ने नगराध्यक्ष नीरज कुमार मौर्य के नेतृत्व में रुदायन कार्यालय परिसर में पौधोंरोपण किया गया ।
बदायूँ/रुदायन: आज युवा क्रांतिकारी छात्र संगठन नगर पंचायत रुदायन इकाई ने नगराध्यक्ष नीरज कुमार मौर्य के नेतृत्व में रुदायन कार्यालय परिसर में पौधोंरोपण किया तथा पर्यावरण के महत्व को समझाया। नगराध्यक्ष श्री मौर्य ने कहा कि आज का युग विज्ञान प्रदत्त पर्यावरण प्रदूषण से पीड़ित हैं, कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा वायुमण्डल में बढती जा रही है, जिससे ‘ग्रीन हाउस इफेक्ट्स’ बढ रहा है, इससे अधिक बर्फ पिघलने से समुद्र के किनारे वाले शहरों के डूब जाने का भय भी उत्पन्न हो गया है। प्रदूषित जनित गैसों से अधिक मात्रा कार्बन डाई ऑक्साइड ग्रहण करने के तनाव से बीमारियों का शिकार हो रहा है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति तथा राष्ट्र का यह दायित्व हो जाता है कि अपनी बन सम्प्रदाय को बचाकर धरती को हरा भरा सन्दुर और जीवनापयोगी बना कर रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाये। इस मौके पर कार्यालय प्रमुख नितिन शर्मा, नगर महासचिव अवनेश कश्यप, नगर बरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार, मनोज कुमार, जसवीर, महीपाल, प्रवीण सागर, मोनू, सचिन गुप्ता, परवेज, हरीश मौर्य, सुशील कुमार आदि पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित हुए। नईम अव्वासी की रिपोट खबर नंबर 6 विल्सी: युवा मंच संगठन की बिल्सी नगरीय कार्यकारिणी ने नगर के कछला बस स्टैंड रंजना हॉस्पिटल के पास कावड़ियों का जोरदार स्वागत किया और कावड़ियों के लिए जलपान कराया इस मौके पर नगर अध्यक्ष नईम अब्बासी ने कहां की कावड़ियों के लिए सभी समाज के लोगों को आगे बढ़कर आना चाहिए और उन्हें जलपान कराने का जिम्मा उठाना चाहिए उसके बाद प्रतीक माहेश्वरी ने कहा कि कावड़ियों के लिए जलपान जैसे कार्यक्रम व समाज सेवा लगातार हमारी ओर से जारी रहेगी और करते रहेंगे इस मौके पर नमन माहेश्वरी प्रशांत यादव विमल सागर नीरज पंडित हिमांशु शर्मा गुड्डू यादव चेतन यादव आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा नईम अब्बासी की रिपोर्ट