लापरवाही बरतने में एसएसपी डॉo ओपी सिंह की बड़ी कार्यवाही, SO सहित दो लाइन हाजिर

मूसाझाग/बदायूँ। जनपद में तैनात तेजतर्रार एसएसपी डॉo ओपी सिंह ने लापरवाही बरतने पर SO सहित एक अन्य दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।
बताते चलें कि दिनांक 19-11-2022 को थाना मूसाझाग क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गिधौल में हुई हिंदू नेता की हत्या की घटना में लापरवाही बरतने पर तेजतर्रार एसएसपी डॉ० ओपी सिंह ने प्रथम दृष्टया शिथिलता पाए जाने पर प्रभारी निरीक्षक मूसाझाग राजेश कुमार एवं हल्का उपनिरीक्षक चन्द्र पाल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है तथा विभागीय कार्रवाही के निर्देश भी दिए हैं।
समाचार। असद अहमद बदायूं उत्तर प्रदेश।