वगरैन क्षेत्र के प्रत्येक गांव मे बुखार ने भयानक रूप ले रखा है। (राशिद खान रिपोर्ट)
बदायूँ/वगरैन : प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र वगरैन क्षेत्र के प्रत्येक गांव मे बुखार ने भयानक रूप ले रखा है ,स्वास्थ विभाग की टीम भी लगातार दवा वाट रही है लेकिन बीमारी कम होने का नाम नही ले रही है क्षेत्र के पेपल गांव मे नीतेश पुत्र ओमपाल आयु 5 वर्ष की तेज बुखार के कारण मृत्यू हो गयी ,मृत्य नीतेश को कई दिन से बुखार आ रहा था दवा भी ले रहे थे ,लेकिन बुखार मे कोई सुधार नही हो रहा था नीतेश ने तेज बुखार से दम तोड़ दिया ,घर वालो का रोरोके बुरा हाल है पडोस के गाव गरगईया मे भी चार दिन पहले दामनी पुत्री हरिराम आयु 15 वर्ष ने भी तेज बुखार के कारण मृत्यू हो गयी
गांव मे बुखार ने भयानक रुप ले रखा है गांव मे सैकडों लोग वीमार है पेपल गांव ,पिछले वर्ष 12 लोगो की बुखार से मृत्यू हुयी थी , स्वास्थ विभाग की टीम ,वरीपुरा ,इटौआ ,गरगईया ,वगरैन मे भी बुखार से लोगो के बुरे हाल है टीम स्वास्थ कैम्प लगा चुकी है लेकिन बुखार कम नही हो पा रहा