वगरैन: जिले के योग शिक्षको को भारत विकास परिषद वजीरगंज एबं नरेद्र मोदी टीम बदायूँ द्वारा किया गया सम्मानित:- (राशिद खान की रिपोर्ट)

वगरैन: ग्रीन हाउस वज़ीरगंज में गुरु बंधन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के तहित समस्त शिक्षको को शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया जिसमें
21जून अंतरराषटीय योग दिवस पर जिले के 24 शिक्षको को i.n.o.(इंटरनेशनल नचुरोथेरफी ऑर्गेनाशन) सपोर्टेड by (c.c.r.y.n.)केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय दिल्ली भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में25लाख लोगों को योगा कराने का लक्ष्य निर्धारित किया।जिसमें बदायूँ जिले में 6से8हजार लोगों ने योग किया।इन योग शिक्षको कोi.N.O.द्वारा योग सर्टिफिकेट एवं किट तथा भारत विकास परिषद शाखा वजीरगंज द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।तथा नरेन्द्र मोदी टीम बदायूं के जिलाध्यक्ष सार्थक गुप्ता द्वारा समस्त योग शिक्षको को स्मर्ती चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।जिला संयोजक गुरुदेव शर्मा तथा जिला योग संयोजिका शारदा देवी ने सभी योग शिक्षको तथा भारत विकास परिषद शाखा वजीरगंज के अध्यक्ष मुरली मनोहर गुप्ता एवं नरेन्द्र मोदी टीम बदायूं के जिलाध्यक्ष सार्थक गुप्ता का आभार बेयक्त किया ।इस मौके पर विधायक महेश चंद्र गुप्ता बदायूं ,दीपमाला गोयल चैयरमैन बदायूं ,सैनरा वैश्य चेयरमैन उसहैत, जितेंद्र यादव राषटीय अध्यक्ष युवा मोर्चा ,अभय यादव,गौरव कुमार उर्फ गोल्डी भइया पूर्ब चेयरमैन उसहैत,आदि लोगों ने सम्मानित किया तथा समस्त योग शिक्षको की प्रसंशा करते हुऐ।योग को ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़ते हुये योग को आगे बढ़ाने का आबाहन किया ।इस मौके पर समस्त योग शिक्षक तथा भारत विकास परिषद के सदस्य एबं नरेन्द्र मोदी टीम बदायूं के जिला अध्यक्ष सार्थक गुप्ता सहित समस्त सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.