वगरैन: पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनायी गयी (रासिद खान की रिपोर्ट)

बदायूँ/बगरैन = विसौली विधान सभा के कस्वा बगरैन में भाजपा कैम्प कार्यालय पर पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनायी गयी ,इस मौके पर ठा लालू सिह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के  संस्थापक  पं दीनदयाल ने अपना पूरा जीवन ,समाज की सेबा में लगा दिया  ,हर व्यक्ति उनका सम्मान करता था ,वो एक महापुरूष थे हमारे देश के इक महान पुरुष थे  , तथा जयन्ती के मौके पर महिला मोर्चा अध्यक्ष बगरैन मण्डल ,श्री लक्ष्मी श्री वास्तव तथा भाजपा कार्यकर्ताओ ने नवीन प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पर मरीजो को फल वितरण कर जयन्ती मनायी ,

रितेश चौहान ,संजय सिह एङ , ,राजेश शर्मा ,झब्बू सिह ,आकाश गुप्ता मैजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.