वगरैन: महात्मा गांधी जयन्ती धूम धाम से मनाई गई। (राशिद खान की रिपोर्ट)
बदायूँ/वगरैन: राष्टपिता महात्मा गांधी की जयन्ती क्षेत्र मे सरकारी गैर सरकारी संस्थाओ पर ध्वजारोहण ,तथा महात्मा गांधी के द्वारा किया गया वलिदान को याद कर मनाया गया ,भाजपा नेता ठा लालू सिह ने बगरैन मे गांधी जयन्ती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाकर ,सफाई की ,तथा पुलिस चौकी ,स्वास्थ केन्द्र ,विद्युत उपकेन्द्र ,साधन सहकारी समिति मन्दिर ,गोरीशंकर इण्टर कालेज।बदन सिह इण्टर कालेज ,खुसरो डिग्री कालेज तथा क्षेत्र के प्राथमिक तथा उच्चप्राथमिक विधालयो में धूम धाम से गाधीं जयन्ती मनायी गयी