वगरैन विधुत उपकेन्द्र पर विजली सप्लाई का बुरा हाल

बदायूँ/वगरैन = योगी राज में किसानो को विजली 18 घंटे देने का फरमान था या केवल हवा हवाई ,या फरमान का पालन विधुत उपकेन्द्र के जेई या कर्मचारी नही करते ,मामला विसौली तहसील के वगरैन स्थित विद्युत उपकेन्द्र का है जहा आज कल मात्र 6 से 8 घंटे विजली आ रही है जिसमे एक घंटे में 8 से 10 वार लाइट कट हो जाती है और इतके कम बोल्टेज आते है जिससे किसानो के ट्यूवैल नही चल पाते है अगर किसान चलाते है तो मोटर फुक जाती है जिससे धान की फसल नष्ट होने के कगार पर है जवकि क्षेत्र मे वारिष भी नही हुयी है
ग्रामीणा इस भीषण गर्मी में पंखे की हवा भी नही ले सकता ,आखिर इस उपकेन्द्र पर एसी समस्या क्यो है सरकार ने किसानो के विजली बिल मे इजाफा कर दिया नये विजली ट्यूवैल कनैक्सन में भी जी एस टी लगा दी लेकिन किसानो के विजली संकट का कोई हल नही किसानो द्वारा लगायी गई धान की फसल सूख रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published.