वगरैन : सोता रहा परिवार, चोर खंगाल ले नगदी सहित जेवरात
बदायूँ-बिसौली/वगरैन : वजीरगंज थाना क्षेत्र के शहीद हरिओम नगर इटौआ
गांव निवासी मुकेश चौधरी पुत्र जगवीर चौधरी के घर से रविवार की रात लगभग 1 बजे चोर दीवार फाद कर घर मे घुस गये और घर मे रखी नगदी जेवरात सहित तीन लाख की चोरी कर ले गये चोरी की घटना सुबह जब घर वाले जागे तो पता चली जव चोरी हुये सामान को तलासा गया तो ,लोहे का बक्स और स्टूकेस घर के पास खेत मे पडा मिला जो चोर खाली करके छोड गये ,घटना की तहरीर रिपोटिग पुलिस चौकी वगरैन को दे दी गयी है घटना स्थल पर पुलिस ने मौका मुयाना किया ग्रह स्वामी के अनुसार कुछ जेवरात उसकी शादी शुदा वेटी के थे और नगदी मैंथा तेल वेचकर लाये थे कुछ महीने पहले भी चोरों ने चोरी करनी चाही तो घर वाले जाग गये और शोर मचा दिया ,तभी चोर भाग गये ,तीन दिन पहले भी गांव मे चोर दिखाई दिये थे तभी पुलिस ने उन्हे वरेली जिले की सीमा तक राैदा था ,वगरैन पुलिस चौकी के अन्तर्गत 18 गांव आते है जिनकी सुरक्षा रामभरोसे है