वजीरगंज: अतिक्रमण के नाम पर अपनाया नगर पंचायत ने पक्षपात रवैया पक्षपात को लेकर हुआ जमकर विरोध वजीरगंज की मार्केट हुई बंद। (योगेश गुप्ता की रिपोर्ट)

बदायूँ: वजीरगंज में नगर पंचायत ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया | अभियान की कई दिन पहले लाउडस्पीकर से अलाउंस मेंट कराया गया था | नगर पंचायत वजीरगंज में मेन हाईवे पर अभियान चलाया गया| नगर पंचायत टीम ने पहुंचकर आंवला  तिराहे  मेन हाईवे मार्ग पर बिसौली की तरफ को  को अतिक्रमण हटाओ अभियान  को शुरू किया | जिसमें हाईवे फुटपाथ पर रखे खोखे व लगाए ठेलो को हटाया गया| उसके बाद बिल्सी तिराहे पर पहुंचकर अतिक्रमण से काफी दूरी पर रखे तख्त को उठाने की कोशिश की गई तो बवाल होते-होते बचा| और टीम ने मेन मार्केट में पहुंचकर आगे लगे तख्त व स्लिप को  बगैर नोटिस दिए अपनी मनमर्जी के द्वारा तोड़ा शुरू कर दिया इस मौके पर मौजूद अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम व कार्यालय अधीक्षक शहंशाह अब्बास ने अपनी मौजूदगी में अभियान चलाया| और मेन मार्केट में व्यापारियों के घन से स्लीप तोडना शरू कर दिये |व्यापारी और  अधिशासी अधिकारी अधिकारी शिवलाल व शहंशाह अब्बास और व्यापारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई और इसी बीच में कार्यालय अधीक्षक शहंशाह अब्बास ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए व्यापारियों से अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे जिसका व्यापारियों ने तीखा विरोध किया और इसके विरोध में व्यापारियों ने मार्केट बंद कर दिया सभी व्यापारी एकजुट होकर थाने पहुंचे| वजीरगंज थाना अध्यक्ष आकाश कुमार ने दोनों पक्षों  दोनों पक्षों की समस्याओं को सुना और वजीरगंज थाना अध्यक्ष के आश्वासन पर मार्केट को खोला गया| कार्यालय अधीक्षक शहंशाह अब्बास  आए दिन अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं| अधिशासी अधिकारी शिवलाल नाम से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कोई ठोस जानकारी नहीं दी और चुप्पी साध ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published.