वजीरगंज: एक सौ एक माताओं को किया सम्मानित। (योगेश गुप्ता की रिपोर्ट)
बदायूँ/वजीरगंज: आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोठा में मातृ दिवस धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने माँ की महिमा को अंग्रेजी व गीतों के माध्यम से प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत सैदपुर के चेयरमैन पति विकार अहमद एवं श्री देवकीनंदन सेनानी स्मारक इंटर कॉलेज वजीरगंज की प्रबंधक मीनाक्षी वार्ष्णेय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर विद्यालय द्वारा गत सत्र 2017 18 में पूरे वर्ष 90% से अधिक उपस्थित रहने वाले 101 छात्र छात्राओं की माताओं को शिक्षक मनोज कुमार वार्ष्णेय की माता बालादेवी एवं वजीरगंज निवासी मोहित गुप्ता की ओर से सम्मानित किया गया इस अवसर पर बोलते हुए प्रबंधक मीनाक्षी वार्ष्णेय ने कहा कि 138 में से 101 छात्र छात्राओं का वर्षभर 90% से अधिक उपस्थित रहना विद्यालय ही नहीं बल्कि ग्रामवासियों के लिए सम्मान की बात है विकार अहमद ने कहा छात्र उपस्थिति एवं गुणवत्ता के क्षेत्र में पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोठा ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है इसके लिए यहां का विद्यालय परिवार बधाई का पात्र है इस अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ सहसमन्वयक कमला देवी ने कहा बच्चों के विद्यालय आने के लिए मां की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और माँ ही बच्चों की पहली गुरु होती है 101 माताओं को सम्मानित करना विद्यालय परिवार के लिए गर्व की बात है विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार वार्ष्णेय ने सभी माताओं को धन्यवाद देते हुए उन बच्चों को भविष्य में भी इसी प्रकार नियमित विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित किया इस अवसर पर पूर्व प्रधानाध्यापक नेत्रपाल सिंह चौहान, न्याय पंचायत प्रभारी गजेंद्र सिंह, सुधा सिंह, अरविंद कुमार सिंह, सुनीता मिश्रा, विद्या देवी, दीपमाला, वेद पाल सिंह, रामपाल साहू, महेंद्र सिंह, शेषपाल सिंह सहित अनेक ग्रामवासी एवं अभिभावक मौजूद रहे।