वजीरगंज: एस० के० एस० दून वर्ल्ड स्कूल, बजीरगंज में धमाल के साथ मनाया गया मदर्स डे। (योगेश गुप्ता की रिपोर्ट)

बदायूँ/बजीरगंज: एस० के० एस० दून वर्ल्ड स्कूल, बजीरगंज में धमाल के साथ मनाया गया मदर्स डे
इस मौके पर बच्चों ने विभिन्न प्रस्तुतियॉ प्रस्तुत की जिनमें से कुछ ह्रदय स्पर्शी थी। तुमसे मिलकर न जाने क्यों और भी कुछ याद आता है, प्रस्तुति ने उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों एवं अभिभावकों का हृदय झकझोर कर दिया। यह प्रस्तुति कक्षा आठ की छात्रा शालिनी एवं उदय कक्षा 6 के द्वारा प्रस्तुत की गई। दूसरी ओर हास्य नाटक ने सभी को लोटपोट कर दिया। इस नाटक की मुख्य पात्र सौम्या, सैफ, सौरभ, मयंक, अर्नव, रेहान के अभिनय को सराहा गया। विद्यालय द्वारा इस दिन माताओं के लिए भी एक प्रतियोगिता का आयोजन किया है जिसमें अनुपयोगी घटकों से उपयोगी घटक बनाने का प्रस्ताव रखा गया। इस प्रतिस्पर्धा में छात्रा रक्षा की माता श्रीमती सुषमा देवी प्रथम स्थान पर रही तथा छात्रा समीक्षा की माता श्रीमती विनीता सिंह द्वितीय स्थान पर रही तथा छात्र उदय की माता श्रीमती पूनम वार्ष्णेय तृतीय स्थान पर रही एवं छात्रा सिद्धि की माता श्रीमती रजनी देवी सांत्वना पुरस्कार की हकदार रही। उपस्थित विद्यालय प्रेसिडेंट श्रीमती वंदना वार्ष्णेय एवं अतिथि भावना वार्ष्णेय ने बच्चों की प्रस्तुतियों एवं माताओं के द्वारा बनाई गई सामग्री को देखकर भाव विभोर हो गई और उनकी प्रशंसा की और कहा कि विद्यालय के द्वारा इस तरह के प्रतियोगिता एवं उत्सव वर्षभर मनाए जाते रहेंगे जिससे शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है जो उसके मूल विकास के लिए अति आवश्यक है। विद्यालय प्रबंधक श्रीमान विष्णु वार्ष्णेय जी ने बच्चों की कलाकृति एवं माताओं द्वारा बनाए गए उपकरणों की प्रशंसा की। विद्यालय प्रधानाचार्य श्री प्रतीक सक्सेना सर्वप्रथम बच्चों को जीवन में मां की भूमिका से अवगत कराया और कहा कि मां एक अनमोल रतन है इसकी जगह कोई नहीं ले सकता। इस अवसर पर शिवानी, सुनीता, वर्धा, साक्षी, हरमन, वैभव, विवेक, हर्षित, खुशबू, मिनी, एवं चंद्रकेश उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *