वजीरगंज: काफी संघर्ष के बाद पुलिस को मिली सफलता लूट का किया खुलासा। (योगेश गुप्ता की रिपोर्ट)
वजीरगंज/बदायूं: दिनांक 23.3 .2018 को आंवला वजीरगंज रोड पर झावर की पुलिया से पहले तीन अज्ञात शस्त्रधारी बदमाशों द्वारा सड़क पर लोहे की नुकीली एंगल डालकर बस नंबर यूपी 23 30 907 को पंचर कर परिचालक अयाज अहमद पुत्र फराहिम निवासी कस्बा व थाना स्याना जिला बुलंदशहर व चालक नवाब से कुल 54000 रुपए की नगदी मारपीट लूट की गई थी ।जिसका मुकदमा चालक परिचालक ने थाना वजीरगंज में पंजीकृत कराया गया था ।इस घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस को काफी संघर्ष करना पड़ा। और दिनांक 9/10.4.2018 को थाना प्रभारी निरीक्षक अमृतलाल द्वारा मय फोर्स को रात्रि चेकिंग व गश्त के दौरान विश्वसनीय सूचना पर अभियुक्तगण अरविंद पुत्र जीवन राम निवासी नरियावल थाना बिथरी चैनपुर जिला बरेली व भूपेंद्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी जिहोरा जिला कल्याणपुर थाना बरखेड़ा जिला पीलीभीत को गिरफ्तार किया गया। जिनमें से अभियुक्त अरविंद के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर 3 का कारतूस तथा तलाशी से ₹4000 नगद वअभियुक्त भूपेंद्र की तलाशी से ₹3500 नगद उपरोक्त घटना के शेष बचे हुए रुपए बरामद हुए। तथा दिनांक 23. 3. 2018 को लूट की घटना में बस को पंचर करने के लिए प्रयुक्त लोहे का नुकीला एंगल भी कब्जे से बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए इन दोनों अभियुक्त गणों द्वारा थाना हाजा के उपरोक्त बस लूट .की घटना का इकबाल जुर्म करते हुए फरवरी महीने में थाना बिल्सी क्षेत्र में की थी पिकअप व मोटर साइकिल वालों से नगदी लूट व जैक आदि की घटना को भी स्वीकार किया हैं। इस के संदर्भ में थाना बिल्सी पर अपराध संख्या 141 / 18 धारा 394/ 4 27 / 435 / 506 IPC पंजीकृत होना ज्ञात हुआ है इन दोनों अभियुक्त गणों द्वारा उपरोक्त घटनाओं में अपने तीसरे साथी नन्हे यादव पुत्र करन सिंह निवासी चेत गौटिया थाना जिला बरेली को भी सरीक रहना तथा गैंग का मुखिया होना बताया गया है अभियुक्त अरविंद के कब्जे से बरामद तमंचा कारतूस के संदर्भ में अपराध संख्या 202 / 18 धारा 3/25 AAC पंजीकृत हुआ है ।तथा मुकदमा अपराध संख्या 190 / 18 धारा 394 आईपीसी की घटना से संबंधित घटना में प्रयुक्त लोहे के एंगल के आधार पर धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी कर अभियूक्त गण को जेल भेजा जा रहा है इन अपराधियों का इतिहास काफी लंबा है घटना में शामिल 3 अभियुक्तों में से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि इनका मुख्य सरगना नन्हे यादव फिलहाल फरार है यह अपराधी शातिर किस्म के अपराधी है जिन्होंने लगातार कई वारदातों को अंजाम दिया है उन्होंने बदायूं तथा पीलीभीत आज ने घटनाओं को अंजाम दिया है इनका इतिहास काफी लंबा है उपरोक्त सभी घरों की गिरफ्तारी बाघ घटना के खुलासे हेतु विशेष टीम गठित की गई थी बीती रात तीन प्रभारी श्री अमृतलाल प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज, उपनिरीक्षक SI मैहकसिंह , शमशेर सिंह ,राकेश कुमार द्वारा अभियुक्त गणों को गिरफ्तार करते हुए बस लूट घटना का खुलासा किया है इसका एक अभियुक्त फरार है आज दोपहर 1:30 बजे एससीआरए बा शिव बिसौली एवं SDM बिसौली के समक्ष अभियुक्तों को पेश कर घटना का खुलासा किया इस इस घटना के खुलासे के मौके पर SI अमित चौधरी SI जितेंद्र सिंह SI अजय पाल सिंह बा समस्त थाना पुलिस मौजूद थे