वजीरगंज: गाय ने दिया दो वछियो को जन्म दो रंग रूप में एक सी। (योगेश गुप्ता की रिपोर्ट)
बदायूँ: वजीरगंज क्षेत्र के गांव नदवारी में ललित पाठक की गाय ने दो वछियो को जन्म दिया जिसकी सूचना मिलते ही देखने के लिए गांव वालों की भीड़ लग गई जिस किसी को भी इसकी सूचना नहीं उनके घर पूरे दिन देखने को लोग आते रहे ग्रामीणों का मानना है ईश्वर का यह चमत्कार है गाय ने दो बछियां को जन्म दिया है और यह देखने में एक ही रंग रूप के हैं जो कि बछियां सही सलामत है जिससे घरवाले में काफी उत्साह खुशी जाहिर कर रहे हैं