वजीरगंज: देवी मेला के थिएटरो में अश्लील डांस बंद होने के बाद दोबारा फिर चालू किए गए थिएटर/जमकर किया जा रहा है अंग प्रदर्शन/अश्लील नृत्य के चलते 2 दिन पहले हुआ था बवाल| (योगेश गुप्ता की रिपोर्ट)
बदायूँ/वजीरगंज: बवाल होने पर पुलिस ने बवाल करने वालों को जमकर पीटा था| मेला कमेटी अपनी हठधर्मिता से बाज नहीं आ रही
और मेला कमेटी ने सेटिंग करके थिएटर चालू करवा दिए जिनके कारण कभी भी हो सकता है| बवाल इसका जिम्मेदार कौन
नगर के मंगला माता देवी मेले में मनोरंजन के नाम पर थिएटरो में अश्लीलता की परोसने की शिकायत पुलिस से की गई ।इस पर इंस्पेक्टर ने मौके पर जांच पड़ताल करते हुए मेले में लगे सभी थिएटर बद करवा दिए।थिएटर बंद होने के बाद थिएटर संचालकों ने मेला कमेटी के जरिए थिएटर शुरू कराने के लिए पुलिस पर दबाव भी बनाया |
हर साल की तरह इस साल भी मंगला माता के मंदिर पर विशाल देवी मेला लगा हुआ है| अपार आस्था होने की वजह से रोजाना हजारों की तादात में भक्त मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं और साथ में ही मेले का लुफ्त उठाते हैं मनोरंजन के नाम पर भी सर्कस ,झूले ,आदि संसाधन भी लगे हुए हैं मेले में 5 थिएटर लगे हुए हैं शाम होते ही इन थिएटर में महिला डांसर अश्लील नृत्य पेश करती हैं |मनोरंजन के नाम पर देवी मेले में अश्लील नृत्य की शिकायत मिलने पर इंस्पेक्टर अमृतलाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और थियेटरों में चल रहा अश्लील नृत्य देखकर उनका पर चढ़ गया और पांचों थिएटर बंद करा दिये| यहां तक कि संचालकों को मेले से जाने का अल्टीमेटम भी दे दिया और थिएटर संचालकों के समर्थन में मेला कमेटी भी खड़ी हो गई इसी कारण 2 दिन थिएटर बंद रहे 12 अप्रैल को पुनः थिएटर संचालित किए जाने लगे जो कि मेला कमेटी के द्वारा सेटिंग करके चलवाये जा रहे हैं जिससे प्राचीन मेला की साख को बट्टा लग रहा है अब देखना यह होता है कि इस तमाम प्रकरण में क्या कार्रवाई होती है|
देवी मेला धार्मिक स्थल है यहां भारी तादात में महिलाएं भी आती है मेले में अश्लील नृत्य गैरकानूनी है शिकायत पर सच्चाई की जांच की गई इसके बाद संचालकों को थिएटर बंद करने की चेतावनी दी गई है| अमृतलाल थाना प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज