वजीरगंज: नारकोटिक्स एस टी एफ टीम का छापा 95 बोरे लगभग 36 क्विंटल डोडे का कच्चा माल व भारी मात्रा में डोडा बरामद नारकोटिक्स विभाग को मिली बड़ी सफलता। (योगेश गुप्ता की रिपोर्ट)
बदायूं/वजीरगंज:- वजीरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा सैदपुर बदायूं फर्रुखाबाद हाईवे मार्ग स्थिति न्यू सिटी मेवन एक गोदाम पर नारकोटिक्स विभाग व आबकारी विभाग एवं पुलिस बल ने संयुक्त रूप से छापा मारकर भारी मात्रा में डोडा बरामद किया है जिसकी मार्केट में कीमत करोड़ो रुपए बताई जा रही है आज नारकोटिक्स विभाग लखनऊ की टीम ने जिलाधिकारी द्वारा गठित कमेटी के साथ टीम ने संयुक्त कार्रवाई की और गोदाम के ताले तोड़कर उसमें रखा एक्साइज 36 कुंटल माल बरामद किया सभी माल की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए बताई जा रही है
गोदाम पर दूसरे दिन छापा मारा। टीम दो दिन से डेरा डाले हुए थी टीम ने सीओ बिसौली सर्वेन्द्र कुमार एवं नायव तहसीलदार के साथ गोदाम पर पहुँच कर पीछे की तरफ बने दरबाजे का ताला खोलकर गोदाम के अन्दर घुस गये उसके बाद सीओ बिसौली ने नगर पंचायत चैयरमेन पति विकार अहमद को व गणमान्य व्यक्ति को बुलाकर गोदाम के अंदर बने कमरे का ताला खुलवाया गया जिसमें 95 बोरे 36 कुंतल गोंडा बरामद हुआ आबकारी टीम के द्वारा दो वर्ष पहले से बने एक कमरे में 560 कट्टे डोडा चूरा सील किया गया था उसके बाद कारोबारियों ने उसी उसी गोदाम में दूसरा कमरा तैयार कर लिया और काम पीछे से दरवाजा खोलकर शुरू कर दिया बताया जा रहा है डोडा का लाइसेंस ने सरकार ने 4 वर्ष पहले ही खत्म कर दिए हैं उसके बाद स्थानीय पुलिस की देखरेख में डोड़ा का काम फिर से शुरू कर दिया गया एसटीएफ टीम द्वारा बताया गया की दीपक चौधरी इस में संलिप्त हैं जिन्होंने इस गोदाम को किराए पर ले लिया और डोडा का काम शुरू कर दिया था जानकारी मिलने पर एसटीएफ टीम ने 2 दिन पहले क्षेत्र में पहुंचकर गोदामों का निरीक्षण किया उसके बाद DM के संज्ञान में मामले की जानकारी दी गई DM द्वारा एक कमेटी गठित की गई जिसमें जीओ बिसौली नायब तहसीलदार वजीरगंज पुलिस फोर्स के साथ गोदाम पर दूसरे दिन छापा मारा गया जिसमें माल बरामद किया गया है बाकी पहले से सील किया हुआ माल का सत्यापन कराया जा रहा है बताया जा रहा है अगर उसमें से माल कम पाया जाता है तब आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं दूसरी ओर काफी लंबे समय से बंद पड़े गोदाम में अवैध रूप से डोडा का कारोबार लगातार सुचारु किया जा रहा था पर वजीरगंज पुलिस थाना पुलिस को कोई जानकारी नहीं वही बदायूं आबकारी विभाग को इस मामले की भी जानकारी नहीं है जबकि इस धंधे की चर्चा क्षेत्र में काफी लंबे समय से हो रही थी पर वजीरगंज थाना पुलिस के क्षेत्र में लगने के बाद वजीरगंज थाना पुलिस को हो रहे अवैध कारोबार की सूचना क्यों नहीं या फिर वजीरगंज थाना पुलिस आबकारी विभाग धंधे की जानकारी होते हुए भी अनजान बने हुए थे ऐसा क्यों या फिर यह धंधा पुलिस विभाग की देखरेख में हो रहा था मौके पर सीओ बिसौली सर्वेन्द्र कुमार मौजूद थे सीओ बिसौली ने पत्रकारों को कवरेज करने से रोका और घटनास्थल से खदेड़ दिया जिसकी सूचना फोन एसपी ग्रामीण को दी गई थी SP ग्रामीण के पहुंचने के बाद आश्वासन देने पर तब कहीं जाकर पत्रकारों को कवरेज करने दी गई आज के दौर में पुलिस अधिकारियों द्वारा पत्रकारों का लगातार शोषण किया जा रहा है पत्रकारों को कवरेज करने से रोक दिया गया वहीं दूसरी ओर इस घटना के कुछ तत्वों को छुपाया गया है छापा डालने गई टीम सीओ बिसौली व पुलिसकर्मी दावत उड़ाते नजर आए और सभी पुलिस अधिकारियों ने वाइट देने से इंकार कर दिया है उन्होंने कहा कि अभी मामले की जांच चल रही है जांच पूरी होते ही घटना का खुलासा किया जाएगा फिलहाल कुछ लोगों को नारकोटिक्स की टीम पूछताछ के लिए लाई थी जबकि सूत्रों के हवाले से खबर यह है कि इस गोरखधंधे में वजीरगंज थाना पुलिस के कुछ कर्मियों की सांठगांठ भी चर्चा का विषय बनी हुई है अब देखना यह होगा कि इस पूरे प्रकरण में क्या कार्रवाई होती है एसपीआरए ने कहा कि बहुत जल्द खुलासा किया जायेगा। उन्होंने पत्रकारों को बताया दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी पत्रकार को इसकी सूचना देकर घटना का खुलासा किया जाएगा