वजीरगंज : न्याय पंचायत बरौर अमानुल्लापुर में हुई प्रबंध समिति की बैठक। (योगेश गुप्ता की रिपोर्ट)

बदायूँ/वजीरगंज : ब्लाक वजीरगंज के न्याय पंचायत बरौर अमानुल्लापुर में तीन दिवसीय प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन किया गया I जिसमें प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों से आए हुए प्रधानाध्यापक, एसएमसी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ,तीन तीन सदस्यों और सचिव ने हिस्सा लिया। खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने सभी से नवीन नामांकन कराने और विद्यालय की छात्र उपस्थिति बनाए रखने के लिए सुझाव दिया। प्रबंध समिति के प्रशिक्षक अनूप कुमार शर्मा ने सभी को विद्यालय संबंधी विकास योजना के बारे में समझाया और इस संबंध में गहन विचार विमर्श किया। न्याय पंचायत संकुल प्रभारी डॉ राजेंद्र शर्मा ने इस बैठक का आयोजन किया और आयोजन में उन्होंने अपने विचार रखते हुए ही यह बताया कि प्रबंध समिति के लिए , प्रबंध समिति के अधिकारों को जानना बेहद जरूरी है
” सरकारी में अपने बच्चे को दाखिला कराओ ”
इस गीत के माध्यम से डॉक्टर राजेंद्र शर्मा ने संदेश दिया कि सरकारी स्कूल में बच्चों को निशुल्क यूनिफार्म, निशुल्क पुस्तकें, मिड डे मील आदि सुविधाओं के साथ साथ छात्र छात्राओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है , क्योंकि बच्चे ही एक उन्नतशील राष्ट्र का कर्ताधर्ता होता है । उन्हीं से एक विकसित राष्ट्र का निर्माण होता है। इस बैठक के सफल आयोजन में प्रवीण गुप्ता, विनोद यादव, नीरज कुमार वर्मा, अनुभव, पप्पू सिंह, गुरुवचन सिंह, कविता मिनोचा, अलका रानी, पूजा कुमारी, अंबे, अभिषेक सिंह तोमर, बलबीर, प्रवेश, कल्पना राठौर आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *