वजीरगंज : न्याय पंचायत बरौर अमानुल्लापुर मैं स्कूल चलो रैली निकली गई। (योगेश गुप्ता की रिपोर्ट)
बदायूँ/वजीरगंज : नए सत्र में अधिक से अधिक नवीन प्रवेश हेतु बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जिला स्तर तहसील स्तर ब्लॉक स्तर एवं न्याय पंचायत स्तर पर प्रत्येक गांव में शिक्षा का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी क्रम में न्याय पंचायत बरौर अमानुल्लापुर में स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई। जिसमें न्याय पंचायत के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। एसएमसी अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि नगर पंचायत वजीरगंज राहुल वार्ष्णेय ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा बच्चों को बिस्कुट उपहार में दिए रैली को बड़ा और गांव के गली-गली में घुमाया गया। ग्राम प्रधान किशनपाल सिंह ने बच्चों को बिस्कुट व टॉफी बाटी | रैली में बरौर अमानुल्लापुर, मालमपुर, पुन्नापुर, नगला हुसैनपुर, पनौटा, मीरापुर, रामडाड़ी, सुरसैना आदि ग्राम के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चें, अध्यापकगण, एसएमसी सदस्य व अभिभावक उपस्थित रहे। रैली का आयोजन संकुल प्रभारी डॉक्टर राजेंद्र कुमार शर्मा ने किया। नीरज वर्मा, विनोद कुमार, प्रवेश सागर, कल्पना राठौर, बलबीर सिंह, पप्पू सिंह, अभिषेक सिंह तोमर, अरविंद कुमार, पूजा रानी, प्रभाकांत, ज्ञानेंद्र, सुशीला देवी, मुनेंद्र मिश्रा, मनोज कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।