वजीरगंज: पुरातन छात्र विद्यालय की प्रगति के परिचायक – डा.वार्ष्णेय
बदायूँ/वजीरगंज: जिलाधिकारी बदायूँ के निर्देशों क्रम में समुदाय को विद्यालय से जोड़ने हेतु आयोजित पुरातन छात्र छात्रा सम्मान समारोह एवं सम्मेलन का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोठा में किया गया कार्यक्रम में विद्यालय के 10 पुरातन उन छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया जो सरकारी सेवा में सेवारत हैं अथवा सेवानिवृत्त हो चुके हैं इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी वजीरगंज सर्वेश कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समुदाय एवं विद्यालय के बीच की दूरी को कम कर विद्यालय को समुदाय से जोड़ना तथा सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना है इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक डा.मनोज कुमार वार्ष्णेय ने कहा कि प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय गोठा में अध्ययन कर चुके छात्र-छात्राओं ने सिविल सेवा माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा,पोस्टल डिपार्टमेंट, डिफेंस, पुलिस, आदि में उच्च पदों को सुशोभित किया है सामुदायिक सहभागिता के कारण ही गोठा विद्यालय में जनरेटर, समरसेबल, इनवर्टर, प्रोजेक्टर, कंप्यूटर आदि सुविधाएं अर्जित की जा सकी है तथा जिलाधिकारी महोदय द्वारा उठाए गए इस कदम की जितनी प्रशंसा की जाए कम है इस अवसर पर एडवोकेट भगवान सिंह, शिक्षक श्रीराम शर्मा,सुखपाल शर्मा, नेत्रपाल सिंह चौहान,चंद्रवती चौहान, मेडिकल रिप्रजेंटेटिव अतुल कुमार सिंह, कंस्ट्रक्शन कंपनी में अकाउंटेंट उपेंद्र सिंह, वायरमैन नेत्रपाल सिंह, साहित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 10 पुरातन छात्रों को प्रमाणपत्र माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर न्याय पंचायत प्रभारी गजेंद्र सिंह,शिक्षिका सुधा सिंह,सिराज अहमद,सुनीता मिश्रा,विद्या देवी सहित प्रबंध समिति के अनेक सदस्य व ग्राम वासी मौजूद रहे।