वजीरगंज: पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरौर अमानुल्लापुर की स्काउट और गाइड की टीम नें विद्यालय में पौधारोपड़ किया । (योगेश गुप्ता की रिपोर्ट)
बदायूँ/वजीरगंज: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरौर अमानुल्लापुर की स्काउट और गाइड की टीम नें विद्यालय में पौधारोपड़ किया । साथ ही समाज में जागरूकता फैलाकर पर्यावरण संरक्षण अभियान चलाने का संकल्प लिया। डा. राजेन्द्र कुमार शर्मा, नीरज वर्मा, बलवीर सिंह और एसएमसी अध्यक्ष ऐलकार सिंह उपाध्यक्ष गीता देवी, ग्राम प्रधान किशनपाल सिंह ने गांव वालों के साथ गोष्ठी की। प्रियम्वदा, कुसुम, मो. साहिल, सोमेन्द्र, विकास और अनुभव ने “पालीथीन और कीटनाशक दवाओं का प्रयोग पर्यावरण के लिए घातक” विषय पर ब्याख्यान प्रस्तुत किए। डा. शर्मा ने कहा कि गांव को प्रदूषण और जल संकट से बचाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है और यह भी बताया कि पानी को हम बना नहीं सकते बस बचा सकते हैं इसीलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए और पानी को बर्बाद नहीं करना चाहिए| नीरज वर्मा ने शिमला में जल संकट का उदाहरण देकर लोगो को आगाह किया। बच्चों नें सभी ग्राम वासियों से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की। इस विषय पर कल पेंटिंग प्रतियोगिता करायी जाएगी l