वजीरगंज: बंदर बचाने के प्रयास में दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत। (योगेश गुप्ता की की रिपोर्ट)
वजीरगंज/बदायूं : वजीरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कन्जुआ के पास बंदर बचाने के प्रयास में हुआ हादसा आरिफ पुत्र आशिक अली उम्र 25 साल निवासी बगरैन और सत्यवीर अपनी बाइक से बिल्सी की तरफ जा रहे थे कि अचानक बंदर के आ जाने से अपना बैलेंस खो बैठे और बाइक अनियंत्रित होने से सामने से आ रही दूसरी बाइक से जा टकराया टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आरिफ पुत्र आशिक अली ने मौके पर ही पर ही दम तोड़ दिया और पीछे बैठे सत्यवीर के भी काफी चोट आई है आरिफ तीन बहन भाई थे । आशिक अली का एक ही लड़का था वह भी आज हादसे का शिकार हो गया तथा दूसरी मोटरसाइकिल चालक वेदपाल मौर्य निवासी कन्जुआ इनकी पत्नी गायत्री देवी यह दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए इन्हें उपचार हेतु सरकारी अस्पताल भेजा गया पुलिस ने पंचनामा भर कर युवक के शव को परिजनों के सुपुर्द किया । अपने बेटे का शव देखकर परिजन हाहाकार कर उठे और गमगीन माहौल में अपने घर के चिराग को सुपुर्द-ए-खाक किया