वजीरगंज- बंद मकान में फांसी पर लटका हुआ मिला युवक का शव। (योगेश गुप्ता की रिपोर्ट)
बदायूँ/वजीरगंज: नगर वजीरगंज के वार्ड नंबर 1 के गोपालपुर निवासी श्रीराम पुत्र स्वo जानकी प्रसाद ने कुंडली में रस्सी डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली उसकी लाश उसके बंद घर फांसी पर लटकी पाई गई सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उनके साथ बदायूं फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी बताया जा रहा है कि श्री राम धोबी घर पर ही रहकर कपड़ों पर प्रेस का काम करता है। कुछ दिनों से माता से उसकी पारिवारिक कलह चल रही थी । जिस कारण श्री राम की मां घर छोड़कर अपने बड़े लड़के के पास चली गई और वह घर पर अकेला ही रह गया। मोहल्ले वाले बताते हैं कि यह घटना करीब 2 दिन पहले की है। मगर बंद मकान में किसी को पता नहीं लगा। जब लाश में से बदबू आई तब मोहल्ले वालों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ जांच में जुटी। विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक श्री राम का अपनी पत्नी से किसी विवाद को लेकर मुकदमा काफी समय से चल रहा है मृतक की एक बेटी भी है जो इसकी पत्नी के साथ है जिससे इसका विवाद चल रहा है अभी तक आत्महत्या का कोई कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।