वजीरगंज: बच्चों ने जन्मदिन पर पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश। (योगेश गुप्ता की रिपोर्ट)
बदायूं/वजीरगंज: विकास क्षेत्र वजीरगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोठा में आज जुलाई माह में जन्मतिथि वाले बच्चों का जन्मदिन पौधारोपण कर मनाया गया
बच्चों ने अपने जन्मदिन पर पुष्पीय, औषधीय एवं फलदार वृक्षों को रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जन्मदिन पर आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम पर बोलते हुये खण्ड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने कहा कि कि बेहतर जल व कल हेतु बच्चों में इस प्रकार की भावना जागृत करने के लिए विद्यालय परिवार बधाई का पात्र है इस अवसर पर ईको क्लब प्रभारी मनोज कुमार वार्ष्णेय ने कहा कि यदि भारत का प्रत्येक नागरिक अपने जन्मदिन पर एक एक पौधा रोपित कर दे तो हमारा पर्यावरण कुछ ही वर्षों में पुनः हरियाली का पर्याय बन जाएगा । आज विद्यालय में सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं को आईकार्ड एवं बेल्ट का वितरण किया गया इस अवसर पर बोलते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने कहा की पूर्व माध्यमिक विद्यालय को गोठा ने सामुदायिक सहभागिता की एक मिसाल कायम की है इस विद्यालय को मिल रहे सामुदायिक सहयोग से अन्य विद्यालयों को प्रेरणा लेनी चाहिए। विद्यालय की शिक्षिका सुधा सिंह ने सामुदायिक सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग करने की अपील की इस अवसर पर शिक्षक अरविंद कुमार, डा.मनोज कुमार वार्ष्णेय, नेत्रपाल सिंह चौहान, सुधा सिंह, सुनीता मिश्रा, दीपमाला सहित प्रबंध समिति के सदस्य एवं अभिभावक मौजूद रहे।