वजीरगंज: बाइक और थ्री-व्हीलर की भिड़ंत मे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल। (योगेश गुप्ता की रिपोर्ट)
बदायूँ/वजीरगंज: थाना क्षेत्र के बनकोटा पर मोटरसाइकिल और थ्री-व्हीलर टेंपो की भिड़ंत होने से एक बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया| वजीरगंज नई बस्ती वार्ड नंबर तीन निवासी जाकिर अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था |कि सामने से आ रहे टेंपो से आमने सामने से टक्कर हो गई टक्कर होने से बाइक सवार जाकिर का एक पैर टूट गया और उसे इलाज हेतु डूंगरमल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वजीरगंज ले जाया गया यह घटना सुबह 6:00 बजे के करीब की है