वजीरगंज ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई। (योगेश गुप्ता की रिपोर्ट)

वजीरगंज/बदायूं……..
वजीरगंज: शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी बदायूं के आदेश के अनुपालन में शत-प्रतिशत नामांकन हेतु प्रेरित करने के लिए नगर वजीरगंज में आज ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली आयोजित की गई रैली का शुभारंभ उपजिलाधिकारी बिसौली मोहम्मद अवेश तथा विधायक प्रतिनिधि राहुल वार्ष्णेय ने हरी झंडी दिखाकर किया इस अवसर पर नगर पंचायत पूर्व चेयरमैन उमर कुरैशी तथा ब्लॉक प्रमुख पति अरविंद वार्ष्णेय भी मौजूद रहे इस अवसर पर बोलते हुए उप जिलाधिकारी बिसौली मोहम्मद अवेश ने कहा की शिक्षा ही वह चाबी है जो सभी उन्नति के मार्गों को खोलती है खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने कहा कि हम भारतवर्ष में शत प्रतिशत साक्षरता का लक्ष्य तभी हासिल कर सकते हैं जब बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन विद्यालयों में हो बच्चे इस देश के भावी नागरिक हैं और उनके संस्कारित होने से ही देश की संस्कृति को आगे बढ़ाया जा सकता है विधायक प्रतिनिधि राहुल वार्ष्णेय ने कहा कि शासन की मंशा है कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी कॉन्वेंट की तरह नजर आएं इसी को ध्यान में रखते हुए स्वेटर, जूते, मोजे, यूनिफार्म, बैग आदि व्यवस्थाएं शासन के द्वारा की गई है इस अवसर पर परिषदीय विद्यालयों के अतिरिक्त नगर के मान्यता प्राप्त विद्यालयों ने भी प्रतिभाग किया प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय वजीरगंज, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोठा, टिकुरी, बरौर, दिसोलीगंज, बनिया, तालिब नगर, पस्तोर वनकोटा गरूईया, कतगांव,गौंटिया, सिसंईया, के अतिरिक्त मुन्ना लाल इंटर कॉलेज वजीरगंज देवकीनंदन सेनानी इंटर कॉलेज वजीरगंज, आर.वी.इंटर कालेज,एन आर.इंटर कालेज, आर.पी.जेड.एस.स्कूल वजीरगंज, ए. वी. एस. पब्लिक स्कूल वजीरगंज, आर के एकेडमी स्कूल वजीरगंज, सरस्वती शिशु मंदिर वजीरगंज, भारद्वाज जूनियर हाई स्कूल, एच एस एल एकेडमी के अतिरिक्त मदरसों के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया इस अवसर पर ,बच्चे आधी रोटी खाएंगे स्कूल जरूर जाएंगे, पढ़ी लिखी लड़की रोशनी घर की, घर-घर विद्या दीप जलाओ अपने बच्चे सभी पढ़ाओ, पढ़ी-लिखी माता घर की भाग्य विधाता, अनपढ़ रहना है अभिशाप अब ना रहेंगे अंगूठा छाप आदि नारों के साथ रैली ने आंवला रोड, बनिया, तकियामोहल्ला, मुमताज नगर, होली चौक, मोहल्ला इमली, मुख्य बाजार, सब्जी मंडी आदि रास्तों से होकर बीआरसी पर समाप्त हुई इस अवसर पर थानाध्यक्ष अमृतलाल, शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष सलमान खान कोषाध्यक्ष अशोक गुप्ता, डॉ. मनोज कुमार वार्ष्णेय सभासद लाली मिनोचा, रामेंद्र पंकज, वेदपाल फौजी, ब्लॉक समन्वयक कमला देवी न्याय पंचायत प्रभारी प्रभाकर मिश्रा, दिनेश सक्सेना, अशोक कुमार सिंह, प्रदीप राठौर, राजेंद्र शर्मा, गजेंद्र सिंह, तारिफ अली, अमित गुप्ता, सुमित पटेल प्रवीण गुप्ता अनुज वार्ष्णेय, गुरुदेव शर्मा, यशपाल सोलंकी शरद वार्ष्णेय कुसुम शर्मा कुसमा देवी पाठक आदि सहित विकास क्षेत्र के अनेकों अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक मौजूद रहे।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोठा का बैंड रहा आकर्षण का केंद्र
रैली में आगे चल रहे बैंड का विशेष आकर्षण रहा परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने बैंड बजा कर सभी नगरवासियों का मन मोह लिया।
नगर पंचायत द्वारा बच्चों को की गई जलपान की व्यवस्था
रैली के आयोजन के अवसर पर नगर पंचायत वजीरगंज द्वारा सभी बच्चों के लिए बिस्किट एवं शरबत की व्यवस्था की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *