वजीरगंज में देवकीनंदन सेनानी स्मारक इंटर कॉलेज के बच्चों ने लहराया परचम। (योगेश गुप्ता की रिपोर्ट)
बदायूँ/वजीरगंज : ब्लाक वजीरगंज में देवकीनंदन सेनानी स्मारक इंटर कॉलेज के बच्चों ने लहराया परचम
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश इलाहाबाद द्वारा आयोजित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के परिणाम में ब्लाक वजीरगंज में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट दोनों ही परीक्षाओं में नगर के देवकीनंदन सेनानी स्मारक इंटर कॉलेज के बच्चों ने बाजी मारी है इंटरमीडिएट में नगर के गल्ला व्यापारी पप्पन गुप्ता की बेटी शिवानी गुप्ता ने 500 में से 426 अंक प्राप्त कर नगर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जबकि ट्विंकल वार्ष्णेय ने 417 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा करिश्मा गुप्ता ने 394 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है हाईस्कूल की परीक्षा में अनुराग वार्ष्णेय ने 600 में से 526 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है जबकि कृषक के पुत्र मनी शाक्य 509 प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा काजल सिंह ने 508 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है इस अवसर पर सभी बच्चों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी अपनी खुशी का इजहार किया और अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया।
विद्यालय के डायरेक्टर यवन कुमार व प्रबंधक मीनाक्षी वार्ष्णेय एवं प्रधानाचार्य यशपाल सिंह सोलंकी ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।