वजीरगंज: राजेश्वरी मंगला माता देवी मेला में आज विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । (योगेश गुप्ता की रिपोर्ट)

वजीरगंज : – राजेश्वरी मंगला माता देवी मेला में आज विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम हवन पूजन कराया गया I उसके उपरांत 101 कन्याओं को भोजन कराकर भंडारे का शुभारंभ किया गया। भंडारे के भोग को ग्रहण करने के लिए सभी भक्तों की लाइनें लग गई। यह यह भंडारा घडी साबुन सर्फ के डिस्ट्रीब्यूटर   योगेश वार्ष्णेय  के द्वारा कराया गया ।आज मेले में भारी संख्या में भीड़ मौजूद रही । मेले को देखने के लिए मीना बाजार ,झूले, मौत का कुआं ,वास बाजार, हलवा पराठा, खजला खरीदने वाले लोगों की भीड़ रही । आकर्षण का केंद्र सर्कस रहा। जिसे देखने के लिए ट्रैक्टर-ट्रालियों, ऑटो रिक्शा, मोटरसाइकिल आदि वाहनों के द्वारा दूर-दूर से भारी तादाद में लोग आते है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *