वजीरगंज: रैली निकालकर यातायात के नियम बताकर जनता को किया जागरूक। (योगेश गुप्ता की रिपोर्ट)

वजीरगंज/बदायूं-  रैली निकालकर यातायात के नियम  बताकर जनता को किया जागरूक  |

यातायात सुरक्षा को लेकर नगर में स्थित श्री मुन्ना लाल इंटर कॉलेज व श्री गंगा देवी सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल  के छात्र छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। इस अवसर पर बिसौली SDM मोहम्मद आवेश ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना वही सीओ बिसौली व थाना अध्यक्ष प्रभारी निरीक्षक अमृतलाल व प्रबंधक अनिल वार्ष्णेय व सरस्वती शिशु मंदिर  स्कूल के प्रधानाचार्य  संदीप मिश्रा के साथ में लोगों को रोक रोक कर यातायात के नियमों के बारे में समझाया । और  बताया कि  कोई भी दो पहिया वाहन  पर सवारी करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए हेलमेट लगाकर  चलना बहुत जरूरी है । जिससे कोई भी दुर्घटना होने पर सिर को कोई भी नुकसान ना पहुंचे एवं यह भी बताया कि फोर व्हीलर के लिए सीट बेल्ट का प्रयोग करें, ओवरटेक हमेशा दायी की ओर से करें , ट्रैफिक लाइट का पालन करें, तथा वाहन की गति पर भी ध्यान दें। इसके लिए नगर में रैली निकालकर  वाहनों को रोककर यातायात के नियम बताएं और उन्हें जागरुक किया जिससे सड़क पर होने वाली एक्सीडेंट  दुर्घटना से बचा जा सकें। कॉलेज के सभी छात्र-छात्राएं ने यातायात के नियमों के बैनर तथा हैंड बैनर के साथ रैली को सफल बनाया l मौके विधायक प्रतिनिधि राहुल वार्ष्णेय दीपक वार्ष्णेय आर्ट  गौरव वार्ष्णेय व समस्त अध्यापक  प्रवीण  वार्ष्णेय

भारतद्वाज,साहब अली,उमेश चंद्र राठौर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.