वजीरगंज: खाद्य सुरक्षा अधिकारी का छापा व्यापारियों में मचा हड़कंप। (योगेश गुप्ता की रिपोर्ट)

बदायूँ/वजीरगंज:  नगर पंचायत वजीरगंज की मेन मार्केट में आज बदायूं खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने अचानक छापेमारी कर कई दुकानों पर पॉलिथीन चेक की  की गई वही नगर के छोटा बाजार स्थित एक फल विक्रेता पर पॉलिथीन जप्त की गई  वहीं दूसरी ओर मुख्य पॉलिथीन विक्रेता की दुकान पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने छापा मारा पर मौके पर पॉलिथीन मिली तो खाद सुरक्षा अधिकारी व दुकान स्वामी ने अंदर जाकर अधिकारी से सांठगांठ कर मामले को निपटा दिया और खाद्य सुरक्षा अधिकारी चुपचाप मामले को रफा-दफा कर मार्केट में होते हुए खानापूर्ति करके बदायूं को  चले गये जबकि मुख्य  पॉलिथीन विक्रेता के गोदाम में   कुन्टलों की तादात में पॉलीथिन रखी हुईथी पर खाद्य सुरक्षा   अधिकारी ने चेकिंग करना तो दूर जाकर भी नहीं देखा क्योंकि उनकी सांठगांठ मुख्य विक्रेता से हो चुकी थी और अपनी जेबेगर्म कर के मुख्य खाद्य अधिकारी मामले को रफा दफा करके चले गए । वहीं दूसरी ओर छोटे व्यापारी लोगों से पॉलिथीन चेकिंग के नाम पर अधिकारी से तीखी नोकझोंक हुई तो अधिकारी ने जुर्माना डालने की धमकी देकर चले गए

Leave a Reply

Your email address will not be published.