वजीरगंज: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की गला दबाकर हत्या। (योगेश गुप्ता की रिपोर्ट)
बदायूँ/वजीरगंज: वजीरगंज कस्बे के मोहल्ला बनिया जंगपुरा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई विवाहिता महिला के रिश्तेदारों ने ससुरालियों व पति पर दहेज की मांग का आरोप लगाया है और इसके चलते विवाहिता की हत्या की गई है विवाहिता के गले पर निशान पाए गए हैं मेनाज बेगम पत्नी बच्चू खॉ उम्र 23 साल निवासी बनिया जंगपुरा वजीरगंज की मौत हो गई लोगों का कहना है कि रात दोनों पति-पत्नियों में झगड़ा भी हुआ था और काफी कहासुनी भी हुई थी यह घटना रात 12:00 बजे के आसपास की है महिला के भाई ने बताया कि दहेज की मांग को लेकर उसे परेशान कर रहे थे इसी के चलते उसकी हत्या कर दी गई और हम ने मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस जांच में जुटी हुई है फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है अब इस घटना के कारणों का पता जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा