वजीरगंज : संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं के खेत में आग लगने से 4 बीघा गेहूं जलकर हुआ राख। (योगेश गुप्ता की रिपोर्ट)

बदायूँ/वजीरगंज:  वजीरगंज कस्बे के  खेती वाला क्षेत्र संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से 4 बीघा गेहूं के खेत जलकर राख हो गया यह घटना रात्रि 9:00 बजे के आसपास की है
पीड़ित परिवार को जब मोहल्ला के लोगों के द्वारा सूचना मिली तो पीडित परिवार खेत पहुचे तो आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी और जब तक आग बुझाने के इंतजाम कर पाते । तब तक पूरा खेत का गेहू जलकर राख होगा आपत्तिकाल नंबर 101  पर फोन करना चाहा तो फोन नहीं लगा और लोगों ने बताया कि डायल 100 को सूचना देने पर  डायल 100 भी मौके पर नहीं पहुंची। तो लोगों ने नगर पंचायत से पानी का टैंक मंगवाकर भीषण आग पर काबू पाया ।अमीना बेगम पत्नी मरहूम हवलदार खाँ मोहल्ला बनिया जंगपुरा कस्बा वजीरगंज की निवासी है । विधवा महिला पर मात्र यही 4 बीघा खेत था जो साल भर की मेहनत जलकर राख हो गई। अब साल भर खाने का गेहूं जल गया इसके अलावा जीवका का मात्र एक साधन मजदूरी ही है
आला अधिकारी को सूचना देने पर भी कोई आला अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। पीड़ित महिला ने मुआवजे की मांग की है ।अगर आपातकालीन को फायर ब्रिगेड का नंबर लग जाता। और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच जाती तो पीड़ित का खेत जलने से बचाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published.