वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय पर नवनिर्मित कैण्टीन का शुभारंभ किया।
बदायूँ: आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा पुलिस कार्यालय पर कार्यरत पुलिस फोर्स के लिए पूर्व में बन्द चल रही कैण्टीन की व्यवस्था को वर्तमान में सुचारु रुप से प्रारंभ किया गया।
कार्यालय पर तैनात कर्मचारीगण को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था जिसको देखते हुए महोदय द्वारा कैण्टीन का उद्घाटन किया गया । उद्घाटन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव/ क्षेत्राधिकारी नगर विरेन्द्र सिंह यादव / क्षेत्राधिकारी उझानी भूषण वर्मा तथा पुलिस कार्यालय पर कार्यरत फोर्स मौजूद रहा एवं मीडिया कर्मी भी मौजूद रहे एवं उनके द्वारा की प्रशंसा की गयी तथा पुलिस कार्यालय पर तैनात समस्त फोर्स द्वारा महोदय की भूरी भूरी प्रशंसा की गयी