वाराणसी: रिटायर्ड जेई के मकान में ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाए नगद सहित लाखों के जेवरात। (पंकज झाँ की रिपोर्ट)

वाराणसी:  शिवपुर थाना क्षेत्र के न्यू अशोक बिहार कालोनी में पी डब्लू डी के रिटायर्ड जे ई के मकान का ताला तोड़कर चोर नगदी सहित लाखों रूपये मूल्य का आभूषण उठा ले गये। जे ई के चालक ने घटना की जानकारी मकान मालिक सहित पुलिस कण्ट्रोल रूम को दिया। सूचना पाकर शिवपुर पुलिस के साथ विधिविज्ञान शाला की टीम व डाग स्कायर्ड मौके पर पहुचकर जाँच पड़ताल करके जे ई के आने का इंतजार कर रही है।

बताते चले कि शिवपुर थाना क्षेत्र के न्यू अशोक बिहार कालोनी में पी डब्लू डी के रिटायर्ड जे ई ओमप्रकाश ओझा मकान बनाकर रहते है। ओमप्रकाश एक जून को पत्नी के साथ अपने बेटी के घर मुम्बई गये हुए थे। घर की देख भाल के लिए अपने कार के चालक कल्लू साहनी को रखे हुए थे। कल्लू इसी थाना क्षेत्र के होलापुर का मूल्य निवासी है वह मंगलवार को शाम 6 बजे बत्ती जलाने के बाद गेट बन्द करके अपने घर चला गया जब आज सुबह 7बजे वापस आया तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ था।इसके बाद अन्दर जाकर देखा तो चोर अन्दर तीन कमरे व आलमारी भी टूटा हुआ था। चोर आलमारी मे रखा लाइसेन्सी पिस्टल व लाइसेन्स के 10 हजार नगद व लगभग 5 लाख के गहने उठा ले गये। सूचना पाकर थानाध्यक्ष शिवपुर फिंगर प्रिंट व डागस्कायर्ड भी पहुचकर जाँच करने के बाद लौटे गये। शिवपुर क्षेत्र मे हो रही चोरी की घटनाओं के आगे शिवपुर पुलिस नतमस्तक हो गयी ।क्षेत्रीय लोगों मे पुलिस प्रशासन से भरोसा उठता ही जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.