वाराणसी: लुटेरों ने दर्शनार्थी महिला की लूटी चैन। (पंकज झाँ की रिपोर्ट)
वाराणसी । भेलूपुर थाना अंतर्गत अस्सी स्थित राघव मंदिर के पास शुक्रवार की सुबह महिला दर्शनार्थी की चेन छीन कर बाइक सवार उचक्के अस्सी की तरफ भाग निकले। घटना की सूचना पुलिस को दिया गया। लेकिन मौके पर पहुचे थाने के दरोगा मामले को दबाने में लगे रहे।
आंध्रा की रहने वाली मीनाक्षी नटराजन एक दल के साथ काशी भ्रमण पर तीन दिन पहले काशी पहुचीं थी। शुक्रवार को अस्सी घाट से गंगा दर्शन कर वापस होकर संकट मोचन दर्शन करने के लिए जा रही थी। उसी दौरान पीछे से आये एक बाइक सवार दो लुटेरे चेन छीनकर अस्सी चौराहे की तरफ भाग निकले। दिनदहाड़े हुए लूट की जानकारी महिला द्वारा कन्ट्रोल रूम को दिया गया। मौके पर पहुँचे एक दरोगा ने उनको नसीहत देते हुए चेन पहन कर आने पर उनकी गलती देते हुए कार्रवाई करने आश्वासन देकर चले गए। महिला ने बताई की चेन की कीमत एक लाख रुपये करीब रहा।
एक सप्ताह के भीतर अस्सी चौकी क्षेत्र में तीन चेन लूट की घटना होने से क्षेत्रीय लोगो मे रोष रहा।