विनावर: ठाकुरों ने फिल्मी अंदाज में लिया बदला
बदायू/ विनावर: बारात में हुए विवाद को ठाकुरों ने इतनी गंभीरता से लिया कि,युवक बरेली जिले से उठाकर लाए,और फिर गांव में घूमकर जगह-जगह कान, पकडवाये तमाम लोगों के पैर पकड़वाये,साथ ही पीड़ित के परिवार ने पेशाब पिलाने का भी आरोप लगाया।
– बताते है कि बरेली रोड स्थित बिनावर के एक वैश्य परिवार की बेटी की शादी सोमवार को बदायूूूं हुई थी,तभी ठाकुरों के लड़के पर लड़की छेड़खानी का आरोप लगाते मारपीट हुई।
किसी तरह उस समय तो मामला शांत हो गया लेकिन आज ठाकुरों के लड़के जिस लड़के ने बारात में आरोप लगाया उसे पकड़कर लाकर गांव में जगह-जगह घूमया पैर और कान पकडवाये।
घटना चर्चा का विषय बनी हुई
– वही पुलिस ने बगैर देरी किए 12 पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी,पेशाब पिलाने की पुष्टि नही हुई है,
– पीड़ित लड़के की मां ने घटना की तहरीर थाना पुलिस को दी है।पुलिस ने आरोपी 6 लोगों को गिरफ्तार कर विवेचना शुरू कर दी है।