वी. टी. सी. में प्रशान्त जैन 88 प्रतिशत अंक पाये

बिल्सी-उत्तर प्रदेश में चल रहे बी टी सी तृतीय सेमेस्टर का लंबे समय के बाद शनिवार देर रात को इसका रिजल्ट घोषित हुआ । जिसमें प्रदेश भर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे करीब 80,000 बी टी सी प्रशिक्षुओ में से 82 फीसदी पास हुए । जिले भर के बी टी सी प्रशिक्षुओ के रिजल्ट आते हुए खुशी से चेहरे खिले ।यहां बता दे कि जनपद बदायूं में चल रही अरिहन्त वृक्षा रोपण समिति के जिलाध्यक्ष प्रशान्त जैन ने 800 में से 702  अंक 88 प्रतिशत   अंक पाकर कॉलेज के टॉप 10 की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है । जिलाध्यक्ष प्रशान्त जैन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरुजनों को बताया साथ ही कहा,की ब्यक्ति को सामाजिक कार्यो में एवं पर्यावरण के हित मे कार्य करते रहना चाहिए, बताया कि प्रकर्ति का भी आशीर्वाद उन्हें मिला है ।
नईम अब्बासी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published.