वे मौसम बरसात से गंगा नदी उफान पर

उसहैत
लगातार हो रही बरसात से गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है जिससे गंगा नदी के किनारे स्थित गांवों में हड़कंप मच गया है। हालांकि अभी किनारों से नीचे ही जल बह रहा है यदि इसी तरह तल वृद्धि जारी रहीतो स्थिति भयावह हो सकती है।
लगातार हो रही जलस्तर में वृद्धि से गंगा नदी किनारे स्थित गांवों चेतराम नगला, जसबंतनगला, रैपुरा, क़दम नगला, ठकुरी नगला, अहमदनगर बछौरा, भखरी, बेहटी, कमलूनगला आदि गांवों में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
लोगों का मानना है कि यदि इसी तरह जल वृद्धि जारी रही तो आगामी समय में स्थिति खतरनाक हो जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट