शिक्षिकाओं ने सड़क सुरक्षा यातायात पर किए अपने अपने विचार व्यक्त

बदायूँ/उत्तर प्रदेश
बदायूँ : राजाराम महिला इंटर कॉलेज बदायूँ में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस का आयोजन चंद्र शेखर गोटिया में किया गया। आज का विषय यातायात व सड़क सुरक्षा रहा। प्रातः काल सर्वप्रथम छात्राओं ने चयनित स्थल चंद्र शेखर गोटिया में पहुंचकर साफ सफाई का कार्य किया।
तत्पश्चात छात्राओं ने रैली के माध्यम से नगर निवासियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। छात्राओं ने ग्राम की दीवारों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित स्लोगन लिखे। शिविर में छात्राओं के बीच निबंध पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा ने छात्राओं को सड़क दुर्घटना से बचने के उपाय बताएं, कि वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग ना करें, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।
संध्याकालीन गोष्ठी में समस्त शिक्षिकाओं ने सड़क सुरक्षा यातायात पर अपने अपने विचार व्यक्त किए। प्रधानाचार्य डॉ० अनिता कुमारी ने यातायात के नियमों का पालन सख्ती से करने को कहा। समस्त कार्यक्रम सुलेखा के निर्देशन में संपन्न हुए। शिविर में रिशु गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।
पोस्टर प्रतियोगिता में कुमारी निहारिका प्रथम, सना अंसारी द्वितीय, स्लोगन प्रतियोगिता में कुमारी शिव प्रथम, खुशी द्वितीय, नीलम ने तृतीय तथा निबंध प्रतियोगिता में कुमारी रानी ने प्रथम तथा मोनिका साहू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
चीफ रिपोर्टर मुकेश मिश्रा