शिक्षित युवा वर्ग की ओर से सहसवान बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री बांटी गई ।
बदायूँ:-आज दिन शनिवार को शिक्षित युवा वर्ग की ओर से शिक्षित युवा वर्ग के संस्थापक आमिर सुल्तानी के नेतृत्व में सहसवान बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए राहत सामग्री लेकर शिक्षित युवा वर्ग के जिला कार्यालय से सुबह 9:00 बजे रवाना हुए राहत सामग्री में रोजमर्रा की चीजें ले जाई गई सहसवान के परौटी गांव व खागी नगला में जाकर देखा कि लोग बहुत बुरी हालत में हैं यहां लोगों का कहना था कि अभी तक कोई मदद के लिए नहीं आया है यहां देखा गया कि लोग त्रिपाल की झोपड़ी बनाकर अपनी जिंदगी गुजर कर रहे हैं ऐसा लग रहा था कि जिंदगी रुक सी गई है
शिक्षित युवा वर्ग के जिला अध्यक्ष सरफराज अब्बासी ने कहा कि मानव जीवन का उद्देश्य है कि अपने मन, वचन और काया से औरों की मदद करना। हमेशा यह देखा गया है कि जो लोग दूसरों की मदद करते हैं, उन्हें कम तनाव रहता है, मानसिक शांति और आनंद का अनुभव होता है। वे अपनी आत्मा से ज़्यादा जुड़े हुए महसूस करते हैं, और उनका जीवन संतोषपूर्ण होता है। इसलिए हमें मराठी गांव के लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए
संगठन के जिला उपाध्यक्ष शाहबाज हुसैन ने कहां की शिक्षित युवा वर्ग आज राहत सामग्री लेकर आया है तो यह कोई एहसान नहीं है यह हमारा कर्तव्य है की जो लोग मुसीबत में है उनकी मदद करें ।
उसके बाद मौजूद संगठन के जिला सचिव शमशाद सिद्दीकी ने कहा कि संगठन का उद्देश्य गरीब परेशान हाल और दबे कुचले लोगों की मदद करना ही है
आखिर में संगठन के संस्थापक आमिर सुल्तानी ने कहा कि हम यहां इंसानियत की मदद करने आए हैं नाकी किसी धर्म की और बिना भेदभाव के लोगों की मदद करना ही इंसानियत है और कहा कि संगठन आगे भी इसी उद्देश्य कार्यरत रहेगा
इस मौके पर शिराज अल्वी सालिम रियाज़, गुड्डू अली,अम्बर शब्बीर,फैज़ुल साकिब, नाज़ली खान,सोहेल सैफी, फैज़ान आज़ाद, सुहैैल हमज़ा,सदरिल उला, आदिल समी सिद्दीक़ी, बृजमोहन यादव, राशिद खान,अनवर खान, हर्ष यादव गौरव यादव बब्बू नकवी आदि मौजूद रहे