सतना: सचिव के तानाशाही के चलते लालपुर के नाली निर्माण कार्य प्रस्तावित होने पर भी सेकेट्री के ना आने से कार्य रूका पड़ा । (भागीरथ सिंह तिवारी, ब्यूरो सतना)

सतना:-(रिपोर्टर, भागीरथ सिंह तिवारी, ब्यूरो सतना) अमरपाटन ग्राम पंचायत लालपुर के सचिव के तानाशाही के चलते लालपुर के निवासी आए दिन जैसे नाली निर्माण कार्य प्रस्तावित है,किन्तु सेकेट्री के ना आने से कार्य रूका हुआ है। इसी प्रकार से रोड निर्माण का कार्य रूका हुआ है।

जलप्रदा अंर्तगत योजना 100 मीटर पाईप लाईन नही पडी है। जबकि यह कार्य दो वर्ष पूर्व प्रस्तावित हो गया है। पीएम आवास लोगो के मंजूरी तो है लेकिन अधूरे बने पडे  है लेकिन सचिव के न आने से लोगो को दुसरी  किस्त नही मिल रही है। इसी प्रकार से शासन की जो भी जनहितैषी योजना संचालित है। उसका लाभ जनता को नही मिल रहा है। सरपंच श्री मति अनीता दद्दू चौरसिया का कहना है कि सचिव के पंचायत मे न आने के कारण पंचायत के विकास कार्य अधूरे पडे है यहां तक की सचिव ग्रामसभा के बैठक तक में नही आते है। इसकी  शिकायत उपसरपंच के द्वारा अमरपाटन एस.डी.एम, जनपद पंचायत सीओ अमरपाटन सबसे  शिकायत की गई। किन्तु  सचिव के ऊपर किसी भी प्रकार की आज तक किसी प्रकार की कार्रवाई नही की गई। इस प्रकार से सचिव के द्वारा पंचायत की सभी काम रुका है। वही दूसरी ओर लालपुर पंचायत की आम जनता परेशान हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.