समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मोदी हाय हाय के नारे लगाए।
बदायूँ: तहसील परिसर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेवाजी की और मोदी हाय हाय के नारे भी खूब लगाएं और उसके बाद पूर्व मंत्री बिमल कृष्ण अग्रवाल ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा पिछले 70 सालों में ऐसा कभी ना हुआ कि लगातार पेट्रोल के दाम डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है वहीं केंद्र सरकार के 4 सालों में आज हमारे देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है पेट्रोल की कीमत बढ़ती जा रही है और उन्होंने कहा इन सभी के लिए जिम्मेदार केंद्र सरकार है और उसके बाद हाजी अजमल खान ने कहा कि हमारे देश का रुपया लगातार निचला स्तर पकड़ता जा रहा है जिससे हमारे देश में महंगाई बढ़ रही है और भाजपा लोग लगातार महंगाई कम करने की बातें किया करते थे आज वही महंगाई को बढ़ावा दे रहे हैं और उन्होंने कहा इस केंद्र सरकार को जनता उखाड़ फेंक देगी क्योंकि केंद्र सरकार ने रोजगार देने व महंगाई कम करने की बात कही थी लेकिन यह केवल बातों से ही काम चलाते हैं और आज अंजाम सामने हैं उसके बाद जिला सचिव रईस अहमद ने कहा आने वाले 2019 के चुनाव में जनता केंद्र से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेगी और उन्होंने कहा इस सरकार में केवल महंगाई बढ़ रही है बेरोजगारी बढ़ रही है उसके बाद उदयवीर शाक्य ने भी जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि सरकार के बड़ा लंबे-लंबे वादे थे और एक भी वादा पूरा नहीं किया बल्कि देश में महंगाई कर दी है और जहां बात किया करते थे कि रोजगार देंगे भाई हमारे देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी भी बढ़ा दी है उसके बाद प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी लाल बहादुर सिंह को ज्ञापन सौंपा आपको बता दें आज बिल्सी तहसील परिसर पर पुलिस फोर्स बहुत मुस्तैदी से तैनात कर दिया गया था वहीं पुलिस फोर्स अपनी पैनी नजर से खुरापातीयो पर भी नजर रखे हुए था। इस मौके पर रंजीत वार्ष्णेय युवजन सभा के जिलाध्यक्ष रविंद्र शाक्य मुनेंद्र यादव जुनेद रहीस अनिल दीक्षित सरताज अल्वी गुड्डू यादव सपा नेता शाहनवाज अल्वी हाजी डॉक्टर फहीम राशिद खान मीनू शर्मा उस्मान मुस्ताक उस्मानी सर्वेश यादव सोनू यादव विनय प्रताप यादव लालू यादव सोमेंद्र गोस्वामी मुनव्वर हुसैन दुर्गेश यादव मोहम्मद अली कुरेशी सुरजीत यादव अजीत इंद्रपाल पृथ्वीराज सिंह मनीष यादव आदेश प्रजापति दिनेश चंद्र शर्मा निहाल सिंह भगवान दास श्रीपाल सिंह रजनीश अमित यादव नेमपाल सोहनलाल नरेंद्र कुमार बाल्मीकि जयपाल सिंह अफसर अली आसिम सैफी रामप्रकाश चरण सिंह रामसेवक सागर विजय सक्सेना रामप्रवेश यादव किशोरी लाल शाक्य राम किशोर शास्त्री दिनेश चंद्र पाराशर अनंत सिंह ओम सिंह दीपक यादव जसवीर आदि लोगों ने ज्ञापन सौंपा
नईम अब्बासी की रिपोर्ट